आइएसडब्ल्यूपी के नि:शुल्क समर कैंप से 35 बच्चे चयनित, मिलेगी रेगुलर ट्रेनिंग
जमशेदपुर. आइएसडब्ल्यूपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया है. इसमें बच्चों को आर्चरी और बास्केटबॉल की ट्रेनिंग दी जा रही है.
जमशेदपुर. आइएसडब्ल्यूपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया है. इसमें बच्चों को आर्चरी और बास्केटबॉल की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस समर कैंप की खासियत यह कि कैंप के माध्यम से हर वर्ष बच्चों का स्काउटिंग रेगुलर ट्रेनिंग के लिए किया जाता है. इस वर्ष भी आर्चरी से 20 और बास्केटबॉल से 15 खिलाड़ियों का चयन रेगुलर ट्रेनिंग कैंप के लिए किया गया है. आइएसडब्ल्यूपी द्वारा बास्केटबॉल व आर्चरी का ट्रेनिंग सेंटर तारकंपनी के समीप स्थित आइएसडब्ल्यूपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में है. कोच सुशांत पात्रो बच्चों को आर्चरी की ट्रेनिंग दे रहे है. आइएसडब्ल्यूपी द्वारा 2012 से निरंतर नि:शुल्क ट्रेनिंग कैंप चलाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि आइसडब्ल्यूपी द्वारा 2012 में आयोजित पहले समर कैंप से तीरंदाजी की स्टार कोमोलिका बारी का उदय हुआ था. समर कैंप के माध्यम से चुने गये अच्छे टैलेंट को आइएसडब्ल्यूपी द्वारा संचलित रेगुलर ट्रेनिंग में अच्छा खिलाड़ी बनने तक नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाती है. एक आंकड़े के मुताबिक आइएसडब्ल्यूपी के आर्चरी ट्रेनिंग कैंप के तीरंदाज 80 राष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा 32 खिलाड़ियों को नौकरी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है