25 केवी का बिजली ट्रांसफॉर्मर उदघाटित
फोटोआरजेएन 1 – बिजली ट्रांसफॉर्मर उद्घाटन करते गणेश माहली.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के गांव रुतडीह टोला घोगाड़ा में 25 केवी के बिजली ट्रांसफॉर्मर का मंगलवार को भाजपा जिला महामंत्री गणेश माहली ने फीता काट कर व बटन दबा कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात गणेश माहली ने कहा कि रुतडीह गांव के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव […]
फोटोआरजेएन 1 – बिजली ट्रांसफॉर्मर उद्घाटन करते गणेश माहली.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के गांव रुतडीह टोला घोगाड़ा में 25 केवी के बिजली ट्रांसफॉर्मर का मंगलवार को भाजपा जिला महामंत्री गणेश माहली ने फीता काट कर व बटन दबा कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात गणेश माहली ने कहा कि रुतडीह गांव के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के पहले नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की थी. तीन साल से गांव अंधेरे में था. चुनाव के समय आचार-संहिता लग जाने के कारण कुछ नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि लोगों से जितने भी वादे किये गये हैं, सबको एक-एक कर पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने 3600 फीट पीसीसी पथ बनाने की मांग की है. वह भी जिला परिषद से बनाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने गांव में नया चापाकल भी सांसद फंड से बनाने की बातें कही. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष भीमसेन मंडल,रामरतन महतो, सुभाष महतो, देवानंद, मानस, जीतु, राजेश, लालटू, हरिपद, शक्तिपद, आशीर्वाद, झुगड़ू महतो आदि उपस्थित थे.