तुलसी भवन में स्वास्थ्य जागरुकता शिविर फोटो हैरी
85 प्रतिशत बीमारी स्तन कैंसर नहीं : डॉ सेन – देश में हर चौथे महिला को है ब्रेस्ट की प्रॉब्लम – ब्रेस्ट कैंसर के ऑपरेशन के तीन घंटे बाद मरीज घर जा सकता है – 20 साल के बाद एक बार ब्रेस्ट की जांच जरूरी – देश में 50 से कम उम्र के लोगों को […]
85 प्रतिशत बीमारी स्तन कैंसर नहीं : डॉ सेन – देश में हर चौथे महिला को है ब्रेस्ट की प्रॉब्लम – ब्रेस्ट कैंसर के ऑपरेशन के तीन घंटे बाद मरीज घर जा सकता है – 20 साल के बाद एक बार ब्रेस्ट की जांच जरूरी – देश में 50 से कम उम्र के लोगों को भी हो रहा है ब्रेस्ट कैंसर – जागरुकता के अभाव में नहीं करा पाते इलाज- स्वास्थ्य बीमा कराना चाहिए लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए तन व मन दोनों को मजबूत करने की जरूरत है. मरीज पर तनाव का साइड इफेक्ट पड़ता है. इससे डॉक्टर को भी इलाज करने में परेशानी होती है. ये बातें कोलकाता मेडिका की कैंसर सर्जन डॉ ताप्ति सेन ने कहीं. वे मंगलवार को तुलसी भवन में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं. सही तरीके से करायें जांच डॉ ताप्ति ने कहा कि सही समय पर इलाज कराने से कैंसर भी ठीक हो सकता है. उन्होंने कहा कि 85 प्रतिशत महिलाओं में स्तन की बीमारी कैंसर नहीं होती. सही तरीके से जांच करने पर पता चलता है कि मरीज को कैंसर नहीं था लेकिन डॉक्टरों द्वारा कैंसर का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज बिना बे्रस्ट निकाले कैंसर का ऑपरेशन किया जा रहा है. जरूरत है इसके प्रति जागरुकता फैलाने की. लोगों को स्वास्थ्य बीमा जरूर कराना चाहिए. इससे इलाज कराने में काफी मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि मेडिका अस्पताल में कैंसर ऑपरेशन के लिए पैकेज सिस्टम है. इसके माध्यम से इलाज कराने पर बहुत कम खर्च होता है. मौके पर मारवाड़ी महिला मंच की सदस्य व अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.