ट्रेन से कट कर युवक की मौत
मनोहरपुर. ट्रेन से कट कर पुरानापानी निवासी युवक आनंद दास की मौत हो गयी. घटना संध्या छह बजे की है. आनंद घर का समान खरीद कर लौट रहा था. पटरी पार करने के दौरान गाटरमुंडी के समीप वह सारंडा सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया. दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी है. […]
मनोहरपुर. ट्रेन से कट कर पुरानापानी निवासी युवक आनंद दास की मौत हो गयी. घटना संध्या छह बजे की है. आनंद घर का समान खरीद कर लौट रहा था. पटरी पार करने के दौरान गाटरमुंडी के समीप वह सारंडा सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया. दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी है. समाचार लिखे जाने तक शव को उठाया नहीं जा सका है.