उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हज यात्रा पर जाने के लिए झारखंड का कोटा 3060 तय (2014 के मुताबिक) है. कोटा से अधिक यात्रियों के आवेदन आने पर, उन्हें लॉटरी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. झारखंड के 24 सेंटरों से इस बार हज यात्रा पर जाने के लिए 3211 लोगों ने फॉर्म जमा कराया है. ऐसे में 151 आवेदक कोटा से अधिक हो जा रहे हैं, जिनकी यात्रा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हालांकि लॉटरी की तिथि अभी तय नहीं हो पायी है. लॉटरी में जिन यात्रियों का नाम आयेगा, उन्हें पहली किश्त के रूप में 81 हजार रुपये जमा कराने होंगे. 3211 यात्रियों ने भरे फार्म : रांची में 595, जमशेदपुर 487, धनबाद 370, गिरिडीह 305, बोकारो 242, हजारीबाग 203, चतरा 123, गोड्डा 119, रामगढ़ 118, साहेबगंज 96, कोडरमा 79, पलामु 79, पाकुड़ 78, देवघर 67, सरायकेला 53, लोहरदगा 48, चतरा 40, पश्चिम सिंहभूम 38, लातेहार 31, जामताड़ा 29, गुमला 27, दुमका 17, खूंटी 8 और सिमडेगा 5.सभी की यात्रा होगी पूरी खादिमुल हुजाज झारखंड के प्रमुख अब्दुल रब अंजुम ने कहा कि आवेदन देने वालों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वर्ष 2014 में 187 आजमीन- ए- हज अधिक हो गये थे. उन्होंने विभिन्न राज्यों के कोटा को यहां एडजस्ट कराया था. सभी प्रदेशों की सूची उन्होंने मंगवायी है, लॉटरी के बाद अन्य राज्यों का कोटा फिर यहां एडजस्ट कराया जायेगा.
Advertisement
हज यात्रा 2015 : कोटा से151 यात्री अधिक, होगी लॉटरी (10 मक्का)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हज यात्रा पर जाने के लिए झारखंड का कोटा 3060 तय (2014 के मुताबिक) है. कोटा से अधिक यात्रियों के आवेदन आने पर, उन्हें लॉटरी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. झारखंड के 24 सेंटरों से इस बार हज यात्रा पर जाने के लिए 3211 लोगों ने फॉर्म जमा कराया है. ऐसे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement