बाल सुधार गृह: बच्चों के बीच सामग्री वितरित
संवाददाता, जमशेदपुर करनडीह स्थित बाल सुधार गृह के बच्चों के बीच मंगलवार को खाने के समान के अलावा गद्दा, चादर, थाली, गिलास, कटोरा आदि प्रदान किया गया. संपे्रक्षण गृह में इनवर्टर भी लगाया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने सामग्री वितरित की. इस मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी, गृहपति प्रभारी […]
संवाददाता, जमशेदपुर करनडीह स्थित बाल सुधार गृह के बच्चों के बीच मंगलवार को खाने के समान के अलावा गद्दा, चादर, थाली, गिलास, कटोरा आदि प्रदान किया गया. संपे्रक्षण गृह में इनवर्टर भी लगाया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने सामग्री वितरित की. इस मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी, गृहपति प्रभारी संध्या रानी को-ऑर्डिनेटर अमृता कुमारी आदि उपस्थित थीं.