अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा
फोटो है, दिलीप 1, बीडीओ कार्यालय में मौजूद महिला समिति.प्रतिनिधि, पटमदाअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा मंगलवार को महिला आरक्षण बील समेत सात सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी को सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में केंद्र सरकार द्वारा 2015-16 के बजट में […]
फोटो है, दिलीप 1, बीडीओ कार्यालय में मौजूद महिला समिति.प्रतिनिधि, पटमदाअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा मंगलवार को महिला आरक्षण बील समेत सात सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी को सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में केंद्र सरकार द्वारा 2015-16 के बजट में महिला आरक्षण पर की गयी कटौती का विरोध जताते हुए कहा गया है कि सरकार ने महिलाओं को छलने का काम किया है. भूमि अधिग्रहण बिल और श्रम कानून में संशोधन से किसान और मजदूर वर्ग की महिलाएं सबसे अधिक प्रताडि़त होगी. इसके अलावा क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं से संबंधित पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इस मौके पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष गीता झा, जिला सचिव जया मजुमदार, संध्या महतो, फुलमनी महतो, मोनिका, नुनी गोपाल महतो आदि उपस्थित थे.