31 स्वयं सहायता समूहों ने लगायी प्रदर्शनी (फोटो कैप्शन: 10 करनडीह 1,2,3, 4 मंचासीन अतिथिगण, उपस्थित महिलाएं एवं स्टॉल में लगी महिलाओं की भीड़.)
-सुंदरनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सह सहकारिता सम्मेलन (फ्लैग)-जन विकास समिति की ओर से हुआ आयोजन -137 स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लियाप्रतिनिधि, करनडीहसुंदरनगर समेकित जन विकास केंद्र में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय महिला सह सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें 137 स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस […]
-सुंदरनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सह सहकारिता सम्मेलन (फ्लैग)-जन विकास समिति की ओर से हुआ आयोजन -137 स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लियाप्रतिनिधि, करनडीहसुंदरनगर समेकित जन विकास केंद्र में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय महिला सह सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें 137 स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जन विकास केंद्र परिसर में कोल्हान के 31 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे कुटीर उद्योग की सामग्री की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. प्रदर्शनी में जैविक खाद, मशरूम बीज उत्पादन, प्राकृतिक रंग, हर्बल मेडिसिन एवं बांस से बनी सामग्री शामिल थी. मौके पर अतिथि के रूप में डीआरडीए के निदेशक रंजना मिश्रा, बीडीओ पारुल सिंह, आरएएफ के डीसी डी जैकब, टीएसआरडीएस के दिलीप कैसल्टन, जिला सहकारी पदाधिकारी, जमशेदपुर के विशप फेलिक्स टोप्पो, समेकित जन विकास केंद्र के निदेशक सीआर प्रभु, कार्यक्रम समन्वयक सिस्टर बेरोनिका, फादर अल्विन, जगत जी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दर्शना सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन व्याट्रिस पूर्ति ने किया.
