profilePicture

होम्योपैथी में स्वाइन फ्लू की कोई प्रमाणित दवा नहीं

लक्षण के आधार पर हो सकता है इलाजजमशेदपुर. स्वाइन फ्लू से बचाव या उसके इलाज के लिए होम्योपैथी में कोई प्रमाणित दवा नहीं है. नगर के प्रसिद्ध होम्योपैथ डॉ भारत भूषण एवं डॉ गुरजीत सिंह ने उक्त बात बतायी. दोनों ही ने बताया कि विशेष रूप से स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए किसी होम्योपैथी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:04 PM

लक्षण के आधार पर हो सकता है इलाजजमशेदपुर. स्वाइन फ्लू से बचाव या उसके इलाज के लिए होम्योपैथी में कोई प्रमाणित दवा नहीं है. नगर के प्रसिद्ध होम्योपैथ डॉ भारत भूषण एवं डॉ गुरजीत सिंह ने उक्त बात बतायी. दोनों ही ने बताया कि विशेष रूप से स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए किसी होम्योपैथी दवा का टेस्ट नहीं हुआ है. हां, लक्षणों के आधार पर फ्लू के मरीजों की जो चिकित्सा की जाती है, उन दवाइयों का प्रयोग इसमें फायदेमंद हो सकता है. दोनों ने कहा कि हाल में सीसीएच की ओर से भी एक दवा के प्रयोग की अनुशंसा की खबर आयी थी, किन्तु वास्तविकता यही है कि उक्त दवा (आर्स-30) के भी किसी प्रायोगिक जांच के दस्तावेज नहीं हैं. इसलिए बेहतर यही होगा कि मरीज इस संबंध में किसी भ्रम में पड़ने की बजाय स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी से बचाव के उपाय पर ही ज्यादा ध्यान दें. डॉ भारत भूषण ने कहा कि फ्लू के लक्षणों के आधार पर अपने अनुभव से वे कह सकते हैं कि इसमें आर्स अल्ब का प्रयोग बचाव एवं इलाज दोनों के लिए कारगर हो सकता है. डॉ गुरजजीत ने भी कहा कि होम्योपैथी चिकित्सक सामान्य फ्लू के लक्षणों के अनुरूप ही स्वाइन फ्लू का भी इलाज कर सकते हैं. दोनों ने ही कहा बाजार में स्वाइन फ्लू के इलाज के नाम पर प्रचारित की जा रही होम्योपैथी दवाइयों का ऐसा कोई प्रमाणित आधार उपलब्ध नहीं है.

Next Article

Exit mobile version