बीएसएनएल में मना महिला दिवस
मधुमेह में खान-पान पर ध्यान दें : डॉ श्वेताजमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को बीएसएनएल के मुख्य दूरभाष केंद्र (गरमनाला) में आहार पर आयोजित व्याख्यान में ब्रह्मानंद अस्पताल की डॉक्टर श्वेता ने दिनचर्या, खान -पान, नींद और व्यायाम के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने मधुमेह और रक्तचाप रोगियों को खान-पान पर विशेष […]
मधुमेह में खान-पान पर ध्यान दें : डॉ श्वेताजमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को बीएसएनएल के मुख्य दूरभाष केंद्र (गरमनाला) में आहार पर आयोजित व्याख्यान में ब्रह्मानंद अस्पताल की डॉक्टर श्वेता ने दिनचर्या, खान -पान, नींद और व्यायाम के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने मधुमेह और रक्तचाप रोगियों को खान-पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही. कार्यक्रम में प्रियंका वर्मा, विशोखा गोराई, ललिता देवी, नागमणि देवी, जैसिंता, चिंता देवी आदि ने डॉक्टर श्वेता से आहार से संबंधित कई सवाल पूछे, जिसका डॉक्टर ने जवाब दिया.