धार्मिक पुस्तकों के लिये वैन का उदघाटन (हैरी 27, 28)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुरमत प्रचार सेंटर ने बिष्टुपुर खालसा क्लब में मंगलवार को धार्मिक पुस्तकों के लिये वैन का उदघाटन किया. वैन को भाई मणी सिंह व बाबा दीप सिंह ऑटोमोबाइल बुक स्टॉल नाम दिया गया है. इसमें धार्मिक पुस्तकें, अमृत धारण करने के लिए पांच ककार, धार्मिक सीडी तथा गुरुवाणी संचय उपलब्ध है. इससे पहले […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुरमत प्रचार सेंटर ने बिष्टुपुर खालसा क्लब में मंगलवार को धार्मिक पुस्तकों के लिये वैन का उदघाटन किया. वैन को भाई मणी सिंह व बाबा दीप सिंह ऑटोमोबाइल बुक स्टॉल नाम दिया गया है. इसमें धार्मिक पुस्तकें, अमृत धारण करने के लिए पांच ककार, धार्मिक सीडी तथा गुरुवाणी संचय उपलब्ध है. इससे पहले रहरास का पाठ हुआ. सेंटर के हरविंदर सिंह हैप्पी ने बताया कि जिन गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार आयोजित होगा, वहां पर वैन जाकर स्टॉल लगायेगी. उन्होंने कहा कि धर्म से विमुख हुए नवयुवकों को जोड़ने की दिशा में यह पहला प्रयास है. वैन को स्टॉल के रूप में बनाने का काम आदित्यपुर स्थित सूरज ऑटोमोबाइल ने किया. समारोह में अकाली दल के जत्थेदार जरनैल सिंह, डॉ हरप्रीत सिंह, डॉ जोगिंदर सिंह, गुरमत प्रचार सेंटर के सुखविंदर सिंह, गगनदीप सिंह, तरसेम सिंह, प्रभजोत सिंह, विक्रम सिंह, जगजीत सिंह, हरविंदर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.