अलर्ट के बावजूद स्टेशन पर नहीं खुला जांच शिविर (फोटो कुमार आनंद)
– रोजाना 25 हजार यात्री टाटानगर स्टेशन पर उतरते हैंविशेष नजर होगी. मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, नयी दिल्ली, ओडि़शा, विशाखापत्तनम, खड़गपुर, बिलासपुर, नागपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत देश के विभिन्न शहरों से आने वाले यात्रियों पर.जमशेदपुर. राज्य में स्वाइन फ्लू से तीन मौतें और स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट के बावजूद मंगलवार तक टाटानगर स्टेशन पर जांच शिविर […]
– रोजाना 25 हजार यात्री टाटानगर स्टेशन पर उतरते हैंविशेष नजर होगी. मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, नयी दिल्ली, ओडि़शा, विशाखापत्तनम, खड़गपुर, बिलासपुर, नागपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत देश के विभिन्न शहरों से आने वाले यात्रियों पर.जमशेदपुर. राज्य में स्वाइन फ्लू से तीन मौतें और स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट के बावजूद मंगलवार तक टाटानगर स्टेशन पर जांच शिविर नहीं खुल पाया. अबतक पूर्वी सिंहभूम जिला स्वास्थ्य विभाग ने टाटानगर स्टेशन पर एक बैनर व कुछ पोस्टर भेजा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय एक पदाधिकारी ने बुधवार से जांच शिविर खोलने का दावा किया. वर्सन—-राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध पर टाटा स्टेशन पर जांच शिविर लगाने के लिए जगह दे दी गयी है. चंूकि टीम और जांच की सामग्री का इंतजाम स्वास्थ्य विभाग को करना है. इस कारण ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं. – अशोक अग्रवाला, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर डिवीजन.