जुस्को कर्मियों को भी टीडब्ल्यूयू अध्यक्ष से उम्मीद : वीडी गोपाल
-जुस्को यूनियन के विपक्षी खेमे की बैठकसंवाददाता,जमशेदपुर जुस्को श्रमिक यूनियन के विपक्षी खेमे ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महासचिव बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट टुन्नु चौधरी समेत पूरी टीम को बधाई दी है. वीडी गोपालकृष्णा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में श्री गोपालकृष्णा ने कहा कि जुस्को के गठन के समय जो […]
-जुस्को यूनियन के विपक्षी खेमे की बैठकसंवाददाता,जमशेदपुर जुस्को श्रमिक यूनियन के विपक्षी खेमे ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महासचिव बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट टुन्नु चौधरी समेत पूरी टीम को बधाई दी है. वीडी गोपालकृष्णा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में श्री गोपालकृष्णा ने कहा कि जुस्को के गठन के समय जो समझौता हुआ था, उसमें से कई सुविधाओं से जुस्को कर्मचारी अभी भी वंचित हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नयी टीम 39 महीने से लंबित ग्रेड व अन्य सुविधाओं को दिलवाने में अहम भूमिका निभायेगी. बैठक में बीबी ठाकुर, आरके वाजपेयी, मनीष दुबे, गोपाल जायसवाल, प्रशांत बनर्जी, आरके कंठ आदि उपस्थित थे.