एमजीएम : पिपला के पास दुर्घटना में एक मजदूर की मौत (असंपादित)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला के पास ट्रैक्टर पलटी होने से नारायण प्रमाणिक (45) की मौत हो गयी. घटना के बाद घायल नारायण प्रमाणिक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन पोस्टमार्टम नहीं करने की बात को लेकर साकची थाना […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला के पास ट्रैक्टर पलटी होने से नारायण प्रमाणिक (45) की मौत हो गयी. घटना के बाद घायल नारायण प्रमाणिक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन पोस्टमार्टम नहीं करने की बात को लेकर साकची थाना गये, जहां से परिवार को एमजीएम थाना भेज दिया गया. घटना दोपहर की है और नारायण प्रमाणिक को शाम में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जानकारी के मुताबिक नारायण प्रमाणिक सालबनी गांव का रहने वाला है और वह मजदूरी करता है. ट्रैक्टर पर सवार होकर वह घर लौट रहा था. चालक ने ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर गड्ढे में जा गिरा. नारायण की ट्रैक्टर के नीचे दबने की बात बतायी गयी है. पुलिस को घटना की जानकारी रात में हुई.