गोविंदपुर : जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग

जमशेदपुर. ग्रामसभा गोविंदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल रैयती जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग के लिये मंगलवार को सीओ से मिला. ग्रामप्रधान लाखो हेंब्रम ने बताया कि गोविंदपुर बस्ती के शिशिर दास, पिंटू दास व अशोक दास शांति मुंडा के पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने सीओ से 24 घंटे के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 12:04 AM

जमशेदपुर. ग्रामसभा गोविंदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल रैयती जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग के लिये मंगलवार को सीओ से मिला. ग्रामप्रधान लाखो हेंब्रम ने बताया कि गोविंदपुर बस्ती के शिशिर दास, पिंटू दास व अशोक दास शांति मुंडा के पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने सीओ से 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की मांग की. कार्रवाई न होने पर रैयत के परिवार के साथ ग्रामसभा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगी. सीओ ने जल्द ही मामले की जांच का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में डेमका सोय, नंदा तांती समेत अन्य लोग उपस्थित थे.