बिष्टुपुर : निर्माणाधीन घर में आग लगी (दुबे जी)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर रामदासभट्ठा ग्वालापट्टी रोड नंबर पांच में रहने वाले मो खालीद गद्दी के घर में मंगलवार की देर शाम को आग लग गयी. किचन में शॉट सर्किट से आग लगी. आग किचन से सटे कमरे में रखे सोफा और बाहर में पड़े पुआल के बंडल को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर रामदासभट्ठा ग्वालापट्टी रोड नंबर पांच में रहने वाले मो खालीद गद्दी के घर में मंगलवार की देर शाम को आग लग गयी. किचन में शॉट सर्किट से आग लगी. आग किचन से सटे कमरे में रखे सोफा और बाहर में पड़े पुआल के बंडल को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर एक दमकल पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. मो खालिद ने बताया कि आग से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ हैै. उन्होंने कहा कि घर में नयी वायरिंग हुई है और कुछ काम चल रहा था. घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गये थे.