बारीडीह-बिरसानगर के बीच की पुलिया धंसी

जमशेदपुर: बारीडीह-बिरसानगर टेल्को लिंक रोड की पुलिया धंस जाने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों ने सड़क पर पेड़ की टहनी आदि डालकर दिया है. इस कारण बिरसानगर जोन नंबर आठ और टेल्को की ओर जाने वाले राहगीरों को विजया गार्डन के पास से होते हुए या बारीडीह मार्केट के पीछे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 10:37 AM
जमशेदपुर: बारीडीह-बिरसानगर टेल्को लिंक रोड की पुलिया धंस जाने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों ने सड़क पर पेड़ की टहनी आदि डालकर दिया है.

इस कारण बिरसानगर जोन नंबर आठ और टेल्को की ओर जाने वाले राहगीरों को विजया गार्डन के पास से होते हुए या बारीडीह मार्केट के पीछे से काफी घूम कर जाना पड़ रहा है. सड़क के बीच में पुलिया धंस जाने से बड़ी गाड़ी पार नहीं हो पा रही है.

मंगलवार की सुबह कुछ दोपहिया वाहन पार हो रहे थे, लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने पुल को दोनों ओर से बंद कर लाल कपड़ा लगा दिया. बीते दिनों ट्रक का अगला चक्का गड्ढा में फंस गया. इसके बाद पुलिया कमजोर हो गयी. इसके बाद एक टाटा सूमो फंसने से पुल धंस गया. पुल धंसने की सूचना पर कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे पहुंचे. उन्होंने फोन से जुस्को पदाधिकारी मनोज व अभियंता को बुला कर पुल स्थिति दिखायी. पदाधिकारी मनोज ने बताया कि एक से दो दिनों में बना दिया जायेगा.

‘‘पुलिया धंसने से बिरसानगर जाने के लिए काफी घूम कर जाना पड़ रहा है. इससे काफी समय बर्बाद हो रहा है. वहीं लोग घायल भी हो रहे हैं. -मो. इरशाद, स्थानीय.
‘‘कई दिनों से पुल की स्थिति जजर्र है. कई राहगीर इसमें गिरने से जख्मी हो गये. इस कारण इसे बंद कर दिया गया. -एस. बोपाई, स्थानीय.
पुलिया धंसने से बिरसानगर के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. सड़क पर बने गड्ढा में गिरने से कई लोग जख्मी हो गये थे. -जितेंद्र, स्थानीय.

Next Article

Exit mobile version