क्रॉस के साथ तिरंगा फहराने पर हंगामा
जमशेदपुर: कदमा भाटिया पार्क के समीप स्थित सेंट मेरीज स्कूल में गुरुवार को क्रॉस लगे पाइप पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने को लेकर विहिप और भाजपा ने हंगामा किया. हंगामा के बाद पाइप पर लगाये गये क्रॉस को हटा दिया गया. जानकारी के मुताबिक कदमा भाटिया पार्क के बगल और इसीसी फ्लैट के सामने स्थित […]
जमशेदपुर: कदमा भाटिया पार्क के समीप स्थित सेंट मेरीज स्कूल में गुरुवार को क्रॉस लगे पाइप पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने को लेकर विहिप और भाजपा ने हंगामा किया. हंगामा के बाद पाइप पर लगाये गये क्रॉस को हटा दिया गया.
जानकारी के मुताबिक कदमा भाटिया पार्क के बगल और इसीसी फ्लैट के सामने स्थित सेंट मेरीज चर्च सह स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्ताेलन किया गया. चर्च के पादरी और स्कूल के प्राचार्य की मौजूदगी में उस पाइप पर झंडोत्तोलन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर क्रॉस लगा हुआ था. इसकी जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और भाजपा नेता ध्वजारोहण स्थल पर पहुंचे और हंगामा करने लगे.
वे इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बता रहे थे और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. हंगामा करते हुए सभी चर्च कैंपस में घुस गये. भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, कदमा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह समेत कई भाजपाई पहुंचे. सूचना मिलने के बाद वहां के सर्किल इंस्पेक्टर पहुंचे. कुछ देर बाद कदमा थाना प्रभारी भी पहुंच गये. बाद में स्कूल के प्राचार्य और पादरी से बातचीत की गयी. इसके बाद पुलिस ने एक युवक के सहयोग से पाइप पर सीढ़ी लगवाकर क्रॉस को हटवाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.