जमशेदपुर: जुगसलाई कचहरी मोहल्ला स्थित भाजपा नेता सह अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ने घर का ताला तोड़कर दो लाख के सामानों की चोरी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मकान मालिक के भतीजा दिनेश जायसवाल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि जायसवाल ने देवेंद्र सिंह पर मारपीट, महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार और सोने की चेन चोरी करने का आरोप लगाया है.
दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है. घटना के बाद भाजपा और जायसवाल समाज के लोग एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पहुंच गये. पहले थाना में दो घंटे तक और फिर कचहरी मोहल्ला में तीन घंटे तक भाजपा और समाज के लोग हंगामा करते रहे.
पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के बीच समझौता का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. देर शाम जुगसलाई थाना में डीएसपी कन्हैया उपाध्याय द्वारा बैठक बुलायी गयी. उन्होंने दिनेश को जेल भेजने और 24 घंटे के अंदर चोरी का बरामद करने का आश्वासन भाजपाइयों को दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं जायसवाल समाज देवेंद्र सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात तक थाना में जुटा रहा.