भालुबासा की महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण
जमशेदपुर: शहर में गुरुवार को स्वाइन फ्लू एक और संदिग्ध महिला मरीज मिली. उसका टीएमएच के सीसीयू में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. महिला भालुबासा की रहने वाली है. बताया जाता है कि बुधवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उसे टीएमएच में भरती कराया गया. महिला का बलगम […]
जमशेदपुर: शहर में गुरुवार को स्वाइन फ्लू एक और संदिग्ध महिला मरीज मिली. उसका टीएमएच के सीसीयू में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. महिला भालुबासा की रहने वाली है. बताया जाता है कि बुधवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उसे टीएमएच में भरती कराया गया.
महिला का बलगम जांच के लिए कोलकाता के एनआइसीइडी में भेजा गया है. वहीं इसकी जानकारी जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पॉल को दी गयी है. डॉक्टर पाल ने बताया कि महिला मरीज में स्वाइन फ्लू के लक्ष्मण हैं. इस कारण जांच का सैंपल कोलकाता भेजा गया है.
गुरुवार देर रात तक रिपोर्ट नहीं आयी थी. गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं कई संदिग्ध मरीज मिले थे.