टाटा स्टील के प्रवक्ता से हटाये गये आशीष

जमशेदपुर: टाटा स्टील के प्रवक्ता और कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन झारखंड व छत्तीसगढ़ के हेड आशीष कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. उन्हें कॉरपोरेट सर्विसेज का हेड इंप्रूवमेंट इनिशिएटिव बनाया गया है. उन्हें 15 मार्च से पदभार संभालने को कहा गया है. वे कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन को रिपोर्ट करेंगे. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 7:44 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील के प्रवक्ता और कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन झारखंड व छत्तीसगढ़ के हेड आशीष कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. उन्हें कॉरपोरेट सर्विसेज का हेड इंप्रूवमेंट इनिशिएटिव बनाया गया है. उन्हें 15 मार्च से पदभार संभालने को कहा गया है. वे कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन को रिपोर्ट करेंगे.

वे टाटा स्टील जमशेदपुर से कामकाज करेंगे. हालांकि वे काफी कम समय तक प्रवक्ता रहे. उनका अचानक तबादला को विभागीय लोग सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं.

उनके तबादला का आदेश कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी ने निर्गत किया है. उनके साथ ही हेड इंप्रूवमेंट इनिशिएटिव (कॉरपोरेट सर्विसेज) अमित खन्ना का तबादला टाटा स्टील थाइलैंड में कर दिया गया है. वे वहां तीन साल तक पदस्थापित रहेंगे. फिलहाल हेड कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन सह प्रवक्ता पद पर किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है. इसकी आधिकारिक जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गयी है. कंपनी के आंतरिक इंटरनेट (इंटरानेट) पर इस संबंध में सकरुलर जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version