मच्छर चूस रहे खून, पोर्टेबल फॉगिंग मशीन कबाड़ में
जमशेदपुर: मानगो समेत गैर कंपनी क्षेत्रों में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ा गया है. निकाय द्वारा नियमित फॉगिंग का दावा किया जा रहा है, लेकिन फॉगिंग कारगर साबित नहीं हो रही है और लोगों को मच्छरों से राहत नहीं मिल रही. मानगो क्षेत्र की संकरी गलियों में फॉगिंग के लिए 67 हजार प्रति की […]
जमशेदपुर: मानगो समेत गैर कंपनी क्षेत्रों में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ा गया है. निकाय द्वारा नियमित फॉगिंग का दावा किया जा रहा है, लेकिन फॉगिंग कारगर साबित नहीं हो रही है और लोगों को मच्छरों से राहत नहीं मिल रही. मानगो क्षेत्र की संकरी गलियों में फॉगिंग के लिए 67 हजार प्रति की लागत से पांच पोर्टेबल फॉगिंग मशीनें खरीदी गयी थीं, इसके तहत बाइक पर पोर्टेबल मशीन रखकर उससे फॉगिंग की जाती है.
लेकिन, इन मशीनों का नियमित इस्तेमाल न होने के कारण मशीन उपयोगी साबित नहीं हो रहीं और कुछ मशीनें कबाड़ की शोभा बढ़ा रही हैं. वहीं, मानगो अक्षेस की तरह जुगसलाई नगरपालिका और जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में भी नियमित फॉगिंग का दावा किया जा रहा है, लेकिन लोगों को मच्छरों से राहत नहीं मिल रही. गैर कंपनी इलाकों में मच्छरों के भीषण प्रकोप के कारण बीमारी फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
‘‘तीन-चार सालों से क्षेत्र के लोगों ने फॉगिंग मशीन नहीं देखी है और न ही यहां फॉगिंग हुई है. क्षेत्र में मच्छरों का भीषण प्रकोप है और लोग परेशान हैं .
-कपिल, डिमना रोड राजीव पथ
‘‘उलीडीह में इधर-उधर गंदगी है, इस कारण मच्छरों का भीषण प्रकोप है और लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया है. कुछ वर्ष पूर्व तक ऊपर की बस्तियों में फॉगिंग की गयी थी, लेकिन हमारे क्षेत्र में कभी भी फॉगिंग नहीं हुई है. -बलराम सिंह, आदर्श नगर उलीडीह
‘‘मानगो अक्षेस क्षेत्र के अलग-अलग वार्डो में पोर्टेबल फॉगिंग मशीन से पिछले पंद्रह-बीस दिनों से लगातार फॉगिंग की जा रही है. एक ही क्षेत्र में रोजाना फॉगिंग संभव नहीं है, लेकिन शिड्यूल तय कर चार पोर्टेबल मशीन से रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में फॉगिंग करायी जा रही है. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में भी एक मशीन से नियमित फॉगिंग हो रही है. -जेपी यादव, विशेष पदाधिकारी मानगो अक्षेस व जुगसलाई नगरपालिका