होटल में झरिया के व्यवसायी की संदिग्ध मौत
जमशेदपुर.जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित वेलकम होटल के कमरे में झरिया निवासी अनूप कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार को मृतक की पत्नी गोपा राय के समक्ष होटल का कमरा खोला. अनूप का शव बेड पर पड़ा था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के […]
जमशेदपुर.जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित वेलकम होटल के कमरे में झरिया निवासी अनूप कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार को मृतक की पत्नी गोपा राय के समक्ष होटल का कमरा खोला. अनूप का शव बेड पर पड़ा था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को होटल के कमरे से एक कागज मिला है. इसमें सात से आठ लाख रुपये का लेनदेन का ब्योरा लिखा है. गोपा राय ने पुलिस को बताया कि कर्ज को लेकर वह काफी तनाव में रहता था. जुगसलाई थाना में गोपा राय के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. 10 मार्च को बड़बिल के लिए निकला था अनूप. पुलिस के मुताबिक अनूप का आयरन ओर का काम चलता था. 10 मार्च की सुबह छह बजे अनूप अपनी पत्नी से बड़बिल जाने की बात कहकर निकला था. 10 मार्च की शाम को उसने जुगसलाई होटल में कमरा बुक कराया.
बुधवार शाम उसने होटल के मैनैजर काउंटर के पास उल्टी की. होटल कर्मचारियों ने उसे कमरे तक पहुंचा दिया. बुधवार शाम साढ़े सात बजे अनूप ने अपनी पत्नी को फोन कर तबीयत खराब होने की बात बतायी. गुरुवार सुबह 11.30 बजे तक कमरा नहीं खोलने पर कर्मचारियों को संदेह हुआ. होटल के मैनेजर ने सूचना पुलिस को दी. एक बच्चे की मदद से वेंडिलेटर से घुस कर दरवाजा खोलवाया गया.