बिरसानगर : महिला के गले से चेन छिनतई
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर एक झंडा चौक के पास महिला के गले से सोने की चेन छिनतई कर दो युवक बाइक से फरार हो गये. बिरसानगर थाना में महिला के पुत्र कुंदन सिंह के बयान पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 12 मार्च की शाम साढ़े पांच बजे की […]
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर एक झंडा चौक के पास महिला के गले से सोने की चेन छिनतई कर दो युवक बाइक से फरार हो गये. बिरसानगर थाना में महिला के पुत्र कुंदन सिंह के बयान पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 12 मार्च की शाम साढ़े पांच बजे की है. दर्ज मामले के मुताबिक महिला अपने पड़ोसी के चबूतरे पर बैठ कर बात कर रही थी. पड़ोसी किसी काम से अंदर गयी, इसी बीच दो युवक एक बाइक पर आये और चेन छिनतई कर फरार हो गये. चेन की कीमत 25 हजार रुपये बतायी गयी है. लड़की होने पर किया प्रताडि़त जमशेदपुर. सीतारामडेरा थाना में देवनगर (बाराद्वारी) निवासी रजनी दास ने अपने पति अरविंद सिंह पर मारपीट व प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक रजनी दास की मां सब्जी बेचती है. उसकी शादी अरविंद से मई, 2012 में हुई थी. आरोप है कि लड़की को जन्म देने के बाद उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. शराब के नशे में मारपीट की गयी.