शोभापुर में घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख

फोटो13 आरजेएन 4 – आग से जले सामानों को दिखाते मो. जलील.प्रतिनिधि, राजनगरथाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के शोभापुर गांव में बीते गुरुवार की शाम 5 बजे मो. जलील अंसारी की घर आग की चपेट में आ गयी. जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 7:03 PM

फोटो13 आरजेएन 4 – आग से जले सामानों को दिखाते मो. जलील.प्रतिनिधि, राजनगरथाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के शोभापुर गांव में बीते गुरुवार की शाम 5 बजे मो. जलील अंसारी की घर आग की चपेट में आ गयी. जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग को बुझाने के लिए दमकल से काफी मशक्कत करने के बाद रात लगभग 10 बजे आग पर काबू पाया गया. घर में आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने भी काफी प्रयास किया. मगर आग इतनी तेज थी कि दमकल के बिना यह संभव नहीं था. दमकल आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. आग की चपेट में आने से घर पर रखे 800 मन धान, 30 मन चावल, जेवर, सोना, चांदी, मनिहारी के सामान, 4 लाख रुपये नकद, पानी की मशीन, जेनरेटर, पंखा, टीवी, डिश टीवी एवं वीसीआर समेत घर के अंदर रखे लगभग 10 हजार रुपये के पुआल भी जल कर राख हो गये. इन सभी की कीमत लगभग 13 लाख 80 हजार रुपये बतायी गयी है. वहीं दूसरी ओर तुमुंग पंचायत के मुखिया सुशीला सोरेन, गोविंदपुर पंचायत के मुखिया राजाराम सरदार, कुड़मा पंचायत के मुखिया सुराई मुर्मू, जोनबानी पंचायत के मुखिया डुमनी हेंब्रम, पोटका पंचायत के मुखिया सिलमोहन पूर्ति ने राजनगर में दमकल रखने की मांग की है. सरायकेला में दमकल रखने से आगजनी की जगह पर पहुंचने में काफी देर होती है.

Next Article

Exit mobile version