महिला आरक्षण कोटा घटाने के विरोध में प्रदर्शन (फोटो हैरी की है 14)

जमशेदपुर. झारखंड में महिलाओं के आरक्षण का कोटा 50 से घटाकर 30 प्रतिशत करने के विरोध में गुरुवार को महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व झारखंड महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष शंकरी देवी, सचिव सरस्वती सांडिल, कोषाध्यक्ष पूनम देवी कर रही थीं. प्रदर्शन के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:03 PM

जमशेदपुर. झारखंड में महिलाओं के आरक्षण का कोटा 50 से घटाकर 30 प्रतिशत करने के विरोध में गुरुवार को महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व झारखंड महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष शंकरी देवी, सचिव सरस्वती सांडिल, कोषाध्यक्ष पूनम देवी कर रही थीं. प्रदर्शन के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. इसमें कहा गया कि तत्कालीन हेमंत सोरेन की सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया था, जिसे वर्तमान सरकार ने घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया. सरकार का यह कदम महिला अधिकार के साथ खिलवाड़ है. समिति ने 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की है.