सेल महाप्रबधक के समक्ष रखी समस्याएं
प्रतिनिधि, गुवागुवा बाजार की समस्याओं को लेकर शकु्रवार को ग्रामीण सेल महाप्रबंधक से मिले. गुवा बाजार में 100 साल से शौचालय नहीं होने से बाजार क्षेत्र में महिलाएं परेशान है. सेल द्वारा सैकड़ों कार्य चल रहे हैं, जिसमें अधिकतर ठेकेदार बाहरी मजदूरों से काम करा रहे हैं. इन मजदूरों को सही मजदूरी नहीं दी जा […]
प्रतिनिधि, गुवागुवा बाजार की समस्याओं को लेकर शकु्रवार को ग्रामीण सेल महाप्रबंधक से मिले. गुवा बाजार में 100 साल से शौचालय नहीं होने से बाजार क्षेत्र में महिलाएं परेशान है. सेल द्वारा सैकड़ों कार्य चल रहे हैं, जिसमें अधिकतर ठेकेदार बाहरी मजदूरों से काम करा रहे हैं. इन मजदूरों को सही मजदूरी नहीं दी जा रही, 160 रु पये में आठ से दस घंटे कार्य कराया जा रहा है. इसकी जानकारी सेल महाप्रबंधक को अविनाश दास, मीतू खान, मनोज नायक आदि ने दी है.