कैरियर टिप्स : संदीप कुमार
लॉ में बनाये कैरियरलॉ करने के लिए कई तरह की प्रवेश परीक्षा होती है. अलग-अलग संस्थान में अलग-अलग परीक्षा आयोजित होती है. जैसे देश के 16 नेशनल स्कूलों में दाखिला पाने के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट), नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नयी दिल्ली के लिए ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट, यूपीइएस और जिंदल समेत अन्य […]
लॉ में बनाये कैरियरलॉ करने के लिए कई तरह की प्रवेश परीक्षा होती है. अलग-अलग संस्थान में अलग-अलग परीक्षा आयोजित होती है. जैसे देश के 16 नेशनल स्कूलों में दाखिला पाने के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट), नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नयी दिल्ली के लिए ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट, यूपीइएस और जिंदल समेत अन्य प्रतिष्ठित स्कूलों के लिए एलसैट, सिम्बॉयसिस एंट्रेंस टेस्ट आदि आयोजित होती है. इन कॉलेज से पास होने वाले स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट कंसल्टेंसीज, मल्टी नेशनल कॉरपोरेशंस, इंडियन एंड इंटरनेशनल लॉ फिल्म्स द्वारा असाइन कर लिया जाता है. बात करें प्रवेश परीक्षा की तो इसमें इंगलिश, जनरल नॉलेज, मैथेमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग और लीगल एप्टीट्यूट से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. क्लैट के एग्जाम में 200 प्रश्न होते हैं. परीक्षा की अवधि दो घंटे होती है. बेस्ट तीन कॉलेज में दाखिला पाने के लिए आपको कम-से-कम 150 अंक लाने होते हैं. क्लैट 2015 ऑनलाइन फॉर्मेट में कंडक्ट होगा. इसके लिए 31 मार्च की तारीख घोषित की गयी है. संदीप कुमारफैकल्टी, कैरियर लांचर