जुगसलाई राजस्थान शिवमंदिर में होंगे अनुष्ठान
ढांढण वाली दादी का सातवां वार्षिकोत्सव 19 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर श्री ढांढण शक्ति प्रचार मंडल की ओर से 19 मार्च को जुगसलाई स्थित राजस्थान शिव मंदिर परिसर में ढांढण वाली दादी जी का सातवां वार्षिकोत्सव आयोजित किया जायेगा. इसमें 501 महिलाएं दादी जी का मंगल पाठ करेंगी. कार्यक्रम के अगले चरण में कलाकारों द्वारा […]
ढांढण वाली दादी का सातवां वार्षिकोत्सव 19 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर श्री ढांढण शक्ति प्रचार मंडल की ओर से 19 मार्च को जुगसलाई स्थित राजस्थान शिव मंदिर परिसर में ढांढण वाली दादी जी का सातवां वार्षिकोत्सव आयोजित किया जायेगा. इसमें 501 महिलाएं दादी जी का मंगल पाठ करेंगी. कार्यक्रम के अगले चरण में कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे. जानकारी के मुताबिक दोपहर ढाइ बजे से उत्सव शुरू होगा. इस अनुष्ठान में दादी जी का भव्य शृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग और फूलों की होली आकर्षण का केंद्र बनेंगे. मंगल पाठ में भाग लेने के लिए जुगसलाई चौक बाजार स्थित राधिका एवं गर्ल्स स्कूल रोड स्थित राणी सती फैंसी स्टोर से कूपन प्राप्त किये जा सकते हैं.