एसआइपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड की ओर से चित्रांकन व तार्किक क्षमता जांच परीक्षा
डीपीएस के छात्र पुरस्कृतफोटो डीपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर दिसंबर में एसआइपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड की ओर से चित्रांकन और तार्किक क्षमता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) पहली से सातवीं क्लास तक के करीब 50 बच्चों ने हिस्सा लिया था. इसमें सफल बच्चों को स्कूल […]
डीपीएस के छात्र पुरस्कृतफोटो डीपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर दिसंबर में एसआइपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड की ओर से चित्रांकन और तार्किक क्षमता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) पहली से सातवीं क्लास तक के करीब 50 बच्चों ने हिस्सा लिया था. इसमें सफल बच्चों को स्कूल परिसर में प्रिंसिपल मनोज शंकर ने सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर स्कूल की चीफ एग्जीक्यूटिव हेड अर्चना राज सिंह ने बच्चों की सराहना की. कार्यक्रम के संयोजक सीतेंद्र सिंह ने कहा कि चित्रांकन और तार्किक परीक्षा दोनों ही में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इन्हें मिला पुरस्कार चित्रांकन : 1. अनुदिति गुप्ता : क्लास 12. रिनी सतपती : क्लास 1 3. आस्था : क्लास 5 4. जयदीप हलधर : क्लास 6 तार्किक परीक्षा : 1. इमदाद रजा : क्लास 12. कृष्णा किश्न : क्लास 23. मनमथ मिश्रा : क्लास 4 4. आर्यन मंकर : क्लास 6