यूनियन व मजदूर हित में काम करे नया नेतृत्व : एडीसी (फोटो हैरी -23)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर नया नेतृत्व यूनियन और कर्मचारियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा तथा कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेगा, ऐसी उम्मीद है. उक्त बातें टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी सुनील कुमार ने कहीं. वे शुक्रवार को बिष्टुुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में यूनियन की पहली कमेटी मीटिंग के दौरान चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 9:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर नया नेतृत्व यूनियन और कर्मचारियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा तथा कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेगा, ऐसी उम्मीद है. उक्त बातें टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी सुनील कुमार ने कहीं. वे शुक्रवार को बिष्टुुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में यूनियन की पहली कमेटी मीटिंग के दौरान चुनाव जीतने वाले कमेटी मेंबरों और पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देने पहुंचे थे. यूनियन की ओर से बेहतर चुनाव कराने के लिए एडीसी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, शाहनवाज आलम, भगवान सिंह, सहायक सचिव सतीश सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल समेत अन्य लोग मौजूद थे. सब साथ मिलकर काम करेंगे : अध्यक्षअपने संबोधन में यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सभी साथ मिलकर काम करेंगे. कोई सत्ता पक्ष या विपक्ष नहीं होगा. चुनाव नियमावली को बनायेंगे ताकि भविष्य में विवाद न हो और यूनियन सुचारू रूप से चल सके. उन्होंने सारे पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों से अनुशासित होकर काम करने की अपील की. एक मिशन के तहत काम करना है : महामंत्रीमहामंत्री बीके डिंडा ने कहा कि मजदूरों के हित में सबको एक मिशन के साथ काम करना होगा. मजदूरों ने उन पर भरोसा जताया है, उनके विश्वास पर खरा उतरना है. कमेटी मेंबरों ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरना बड़ी चुनौती है.

Next Article

Exit mobile version