वासंतिक दुर्गापूजा पंडाल का हुआ भूमि पूजन (फोटो दुर्गापूजा के नाम से सेव है)
बिरसानगर साप्ताहिक बाजार में हुआ आयोजनजमशेदपुर. बिरसानगर साप्ताहिक बाजार प्रांगण में शुक्रवार सुबह वासंती दुर्गापूजा पंडाल का विधिवत भूमि पूजन आयोजित हुआ. प्रात: 10:00 बजे से आयोजित उक्त समारोह में भारी संख्या में बस्तीवासी शामिल हुए, जिनमें धनंजय साहू, कृष्णा कर्मकार, हैप्पी सिंह, कमल गोप, पाचू बनर्जी, कमलेश्वर मंडल, खोखन बनर्जी, बोल्टू सरकार, एसएन शर्मा, […]
बिरसानगर साप्ताहिक बाजार में हुआ आयोजनजमशेदपुर. बिरसानगर साप्ताहिक बाजार प्रांगण में शुक्रवार सुबह वासंती दुर्गापूजा पंडाल का विधिवत भूमि पूजन आयोजित हुआ. प्रात: 10:00 बजे से आयोजित उक्त समारोह में भारी संख्या में बस्तीवासी शामिल हुए, जिनमें धनंजय साहू, कृष्णा कर्मकार, हैप्पी सिंह, कमल गोप, पाचू बनर्जी, कमलेश्वर मंडल, खोखन बनर्जी, बोल्टू सरकार, एसएन शर्मा, पप्पू सिंह, चंचल लकड़ा, अमूल्य कर्मकार, मलय कुमार दास, लाल लोहार आदि मुख्य रूप से शामिल थे.