हेल्थ बुलेटिन : डॉ एस एस पाटिल
डॉ एस एस पाटिल, कंसल्टेंट फिजिशियन जॉन्डिस में वायरल इनफेक्शन से बचेंजॉन्डिस वायरल इनफेक्शन और शराब के सेवन से हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि इन चीजों से दूर रहा जाये. इसमें पेशाब और आंखों का रंग पीला हो जाता है. भूख कम लगना, उल्टी, कमजोरी आदि इसके सामान्य लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखने […]
डॉ एस एस पाटिल, कंसल्टेंट फिजिशियन जॉन्डिस में वायरल इनफेक्शन से बचेंजॉन्डिस वायरल इनफेक्शन और शराब के सेवन से हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि इन चीजों से दूर रहा जाये. इसमें पेशाब और आंखों का रंग पीला हो जाता है. भूख कम लगना, उल्टी, कमजोरी आदि इसके सामान्य लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. इस बीमारी से बचाव के लिए साफ और ताजा भोजन करना चाहिए. बाहर के खाने से परहेज करना चाहिए. साथ ही पानी को छान कर या उबाल कर पीना चाहिए. इसके अलावा वायरल इनफेक्शन और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. बीमारी- जॉन्डिस लक्षण -पेशाब व आंखों का रंग पीला. उपाय- साफ व ताजा भोजन करें, डॉक्टर की सलाह लें.