जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में महिला दिवस के उपलक्ष्य में हुए कई कार्यक्रम

फोटो वीमेंस, 1.2.3 नाम से है कैंपस क्वीन : सुरभि सिंह उपवितेजा : तनिशा श्रीवास्तव मोस्ट एट्रैक्टिव फेस : तन्नु सिंह वायव्रेंट स्माइल : कोमल कुमारी डायनेमिक पर्सनाल्टी : रिया लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की ओर से महिला सशक्तीकरण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 10:03 PM

फोटो वीमेंस, 1.2.3 नाम से है कैंपस क्वीन : सुरभि सिंह उपवितेजा : तनिशा श्रीवास्तव मोस्ट एट्रैक्टिव फेस : तन्नु सिंह वायव्रेंट स्माइल : कोमल कुमारी डायनेमिक पर्सनाल्टी : रिया लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की ओर से महिला सशक्तीकरण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज की करीब 500 छात्राओं ने अलग-अलग कुल 10 इवेंट के जरिये अपनी कलात्मक प्रतिभा का जलवा बिखेरा. कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ सुजाता सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कॉलेज में पहली बार फैशन शो का भी आयोजन किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा. फैशन शो के जरिये एक ही मंच पर पूरे भारत की झलकियां पेश की गयीं. कार्यक्रम के अंत में वीमेंस कॉलेज की कैंपस क्वीन का खिताब सुरभि सिंह को दिया गया, जबकि उपविजेता तनिशा श्रीवास्तव रही. अंतिम रूप से सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के आयोजित करने में मुख्य रूप से डॉ मुदिता चंद्रा, डॉ सुलक्षणा टोप्पो, डॉ सुतापा विश्वास, डॉ किश्वर आरा, डॉ पुष्पा कुमारी व सनातन दीप आदि का योगदान रहा. ——इन्हें मिला पुरस्कार कोलाज1- लच्चो टुडू 2- प्रीति नायक 3- आकांक्षा —–सोलो डांस 1- नीतू 2- शिवानी 3- रिया —-ग्रुप डांस 1- एआर वाल्कर 2- फेब 3- सनातन दास एंड ग्रुप —–फैशन शो 1- चमनप्रीत कौर 2- नीलिमा महतो 3- रश्मि प्रिया

Next Article

Exit mobile version