शशांक की पारी से नोबल को बढ़त
ए डिवीजन दो दिवसीय लीगजमशेदपुर. शशांक कुमार के 91 रनों की पारी की बदौलत नोबल क्रिकेट क्लब (एनसीसी) ने जेएससीए ए डिवीजन दो दिवसीय लीग मुकाबले में एल टाउन के खिलाफ पहली पारी में 79 रनों की बढ़त हासिल की.कीनन स्टेडियम में मैच के पहले दिन एल टाउन की टीम 29.2 ओवर में 80 रन […]
ए डिवीजन दो दिवसीय लीगजमशेदपुर. शशांक कुमार के 91 रनों की पारी की बदौलत नोबल क्रिकेट क्लब (एनसीसी) ने जेएससीए ए डिवीजन दो दिवसीय लीग मुकाबले में एल टाउन के खिलाफ पहली पारी में 79 रनों की बढ़त हासिल की.कीनन स्टेडियम में मैच के पहले दिन एल टाउन की टीम 29.2 ओवर में 80 रन बनाकर सिमट गयी. मासूम सिद्दिकी ने तीन और सोनू कुमार सिंह ने चार खिलाडि़यों को आउट किया. जवाब में नोबल क्रिकेट क्लब ने 40.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन बनाये. शशांक कुमार ने 88 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. एल टाउन की ओर से चरण कमल ने तीन और हासिम हुसैन ने चार खिलाडि़यों को आउट किया. एल टाउन ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोये 15 ओवर में 62 रन बनाये.