‘जीवन’ के नये ऑफिस का उदघाटन आज

जमशेदपुर. आत्महत्या निवारक केंद्र ‘जीवन’ के बिष्टुपुर क्यू रोड स्थित कंप्यूटरीकृत कार्यालय और बीफ्रेंडिंग कमरे का उदघाटन शनिवार को जेमीपोल कंपनी के प्रबंध निदेशक आदर्श अग्रवाल करेंगे. कार्यक्रम में सोनल अग्रवाल तनाव मुक्ति की पुस्तिका का विमोचन भी करेंगी. यह जानकारी शुक्रवार को जीवन के निदेशक डॉ जीवराज जैन ने दी. उन्होंने बताया कि आत्महत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 10:03 PM

जमशेदपुर. आत्महत्या निवारक केंद्र ‘जीवन’ के बिष्टुपुर क्यू रोड स्थित कंप्यूटरीकृत कार्यालय और बीफ्रेंडिंग कमरे का उदघाटन शनिवार को जेमीपोल कंपनी के प्रबंध निदेशक आदर्श अग्रवाल करेंगे. कार्यक्रम में सोनल अग्रवाल तनाव मुक्ति की पुस्तिका का विमोचन भी करेंगी. यह जानकारी शुक्रवार को जीवन के निदेशक डॉ जीवराज जैन ने दी. उन्होंने बताया कि आत्महत्या निवारण के लिए जीवन संस्था पिछले आठ सालों से जमशेदपुर में काम कर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय मापदंड के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त वोलेंटियर रोजाना सुबह 10 से शाम 6 बजे तक निशुल्क और गोपनीय सेवा देते हैं. संस्था की ओर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा पहुंचाने व टाटा स्टील द्वारा प्रदत्त भवन को आधुनिक उपकरणों से लैस करने के लिये जेमीपाल कंपनी के एमडी व उनकी टीम ने अनुदान और सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version