गरुड़बासा : सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा
(फोटो के आनंद 5 के नाम से सेव है)जमशेदपुर. टेल्को गरु ड़बासा की न्यू साईं कॉलोनी में लगाये गये सौ केवी के नये ट्रांसफॉर्मर का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि जिला पार्षद गणेश सोलंकी ने नारियल फोड़ कर उदघाटन किया. इस मौके पर योगेश्वर गोराई, दीपक महतो, बुधन गोराई, एस तिवारी, झारखंड विकलांग संस्थान […]
(फोटो के आनंद 5 के नाम से सेव है)जमशेदपुर. टेल्को गरु ड़बासा की न्यू साईं कॉलोनी में लगाये गये सौ केवी के नये ट्रांसफॉर्मर का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि जिला पार्षद गणेश सोलंकी ने नारियल फोड़ कर उदघाटन किया. इस मौके पर योगेश्वर गोराई, दीपक महतो, बुधन गोराई, एस तिवारी, झारखंड विकलांग संस्थान के महासचिव दीपक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.