अन्वेषा ने लगाया रक्त जांच शिविर
जमशेदपुर. अन्वेषा संस्था की ओर से 16वें स्थापना दिवस पर रक्त जांच शिविर लगाया. प्रथम चरण में संस्था के कदमा स्थित कार्यालय में लगे शिविर में 31 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई. दूसरे चरण में टाटा जू के इनफॉरमेशन सेंटर में 42 लोगों की रक्त जांच हुई. डॉ जयंत कुमार बेरा और डॉ सदानंद कुमार […]
जमशेदपुर. अन्वेषा संस्था की ओर से 16वें स्थापना दिवस पर रक्त जांच शिविर लगाया. प्रथम चरण में संस्था के कदमा स्थित कार्यालय में लगे शिविर में 31 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई. दूसरे चरण में टाटा जू के इनफॉरमेशन सेंटर में 42 लोगों की रक्त जांच हुई. डॉ जयंत कुमार बेरा और डॉ सदानंद कुमार ने रक्त जांच की. शिविर के बाद अन्वेषा संस्था की अध्यक्ष सह समाजसेवी अंजलि बोस का 80वां जन्मदिन मनाया गया.