सांसद ने रखी मांगें * टाटानगर-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन शुरू हो * पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का जयपुर तक विस्तार हो* टाटानगर से जयनगर (बिहार) वाया दरभंगा सीधी रेल सेवा शुरू हो * टाटानगर से भागलपुर रेल सेवा का परिचालन पुन: शुरू हो * दुरंतो एक्सप्रेस में टाटानगर से बोर्डिंग की सुविधा मिले * पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का घाटशिला स्टेशन में ठहराव हो * शिरडी साईं एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चले* टाटानगर बादाम पहाड़ और हल्दीपोखर के बीच शिरडी साईं में और घाटशिला धालभूमगढ़ के बीच सोनाहातु में हॉल्ट दिया जाये* चांडिल, पटमदा, वाया बंदोयान से झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) तक नयी रेल लाइन के सर्वे जल्द पूरा हो* चाकुलिया से बूढ़हामारा से बहरागोड़ा होते हुए बांगिपोसी (ओडि़शा) तक नयी रेल लाइन बिछायी जाये* कांड्रा नामकुम रेलवे लाइन का काम शुरू हो * टाटा-यशवंतपुर सप्ताह में चार दिन किया जाये* टाटा से बक्सर रेल सेवा शुरू हो * टाटा-पटना इंटरसिटी प्रीमियम ट्रेन शुरू हो * जुगसलाई व चाकुलिया में आरओबी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य सरकार ने सहमति दे दी है. उसका कार्य शुरू हो * बड़ा गोविंदपुर से छोटागोविंदपुर के बीच तथा बारीगोड़ा व गदड़ा के बीच और आसनबनी स्टेशन के केबिन के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो जमशेदपुर. जमशेपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने संसद में रेल बजट पर हुई बहस में हिस्सा लिया. उन्होंने रेल बजट की तारीफ करते हुए जमशेदपुर की कई लंबित मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की. उन्होंने केंद्र सरकार को अपनी मांगें सौंपी है. सांसद ने उम्मीद जतायी है कि केंद्र सरकार तत्काल इन मामले में फैसला लेगी.
Advertisement
विद्युत ने संसद में नयी ट्रेनों की मांग रखी
सांसद ने रखी मांगें * टाटानगर-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन शुरू हो * पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का जयपुर तक विस्तार हो* टाटानगर से जयनगर (बिहार) वाया दरभंगा सीधी रेल सेवा शुरू हो * टाटानगर से भागलपुर रेल सेवा का परिचालन पुन: शुरू हो * दुरंतो एक्सप्रेस में टाटानगर से बोर्डिंग की सुविधा मिले * पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का घाटशिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement