कोल्हान के सात दारोगा बनेंगे इंस्पेक्टर
एक नजर में- 78 हवलदार को एएसआइ बनाने का प्रस्ताव- 19 चालको को हवलदार बनाया जायेगा- 49 एएसआइ को दारोगा बनाने की लिस्ट तैयारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति देने के लिए डीआइजी आरके धान ने एक बैठक नीलडीह डायरेक्टर बांगला में की. बैठक में रेल एसपी मृत्युंजय कुमार मितु तथा ग्रामीण एसपी शैलेंद्र […]
एक नजर में- 78 हवलदार को एएसआइ बनाने का प्रस्ताव- 19 चालको को हवलदार बनाया जायेगा- 49 एएसआइ को दारोगा बनाने की लिस्ट तैयारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति देने के लिए डीआइजी आरके धान ने एक बैठक नीलडीह डायरेक्टर बांगला में की. बैठक में रेल एसपी मृत्युंजय कुमार मितु तथा ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा थे. कई घंटे चली बैठक में दारोगा को इंस्पेक्टर, एएसआइ को दारोगा, हवलदार को एएसआइ तथा चालक को हवलदार बनाने के बिंदु पर विचार- विमर्श किया गया. कोल्हान के सात दारोगा को इंस्पेक्टर बनाने की लिस्ट में डुमरिया के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, चाईबासा के सुमन कुजूर, रामाशीष राम, महेंद्र प्रताप सिंह, राजीव रंजन साही तथा सरायकेला के आलोक कुमार सिंह तथा रामाकांत दीक्षित शामिल हैं. इसी तरह से 49 एएसआइ को दारोगा , 78 हवलदार को एएसआइ तथा 19 चालकों को हवलदार बनाने की लिस्ट भी तैयार की गयी है. डीआइजी अंतिम मुहर लगाने के लिए लिस्ट को पुलिस मुख्यालय भेजेंगे.