झांकी में शामिल होगी वानर सेना (फोटो एमएम)

स्थापना- 1984लाइसेंसी सह उस्ताद- बूढ़ा मंडलसंरक्षक-बापी पात्रोअध्यक्ष-कामेश्वर सिंहसचिव-रवींद्र सिंहसह सचिव- ललन सिंह,मुन्ना सिंह, जनार्दन पात्रोकोषाध्यक्ष- जनार्दन पात्रोअंकेक्षक- संतोष सैनी————-मुख्य आकर्षण- बंगाल की छऊ नृत्य पार्टी, खड़गपुर का डंका पार्टी, करतब दिखायेंगे स्थानीय युवक व आजाद नगर के युवक, विद्युत सज्जा————-वरीय संवाददाता: जमशेदपुरडिमना रोड चेक पोस्ट स्थित श्रीश्री विजय महावीर अखाड़ा द्वारा स्थापना के बाद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 2:03 AM

स्थापना- 1984लाइसेंसी सह उस्ताद- बूढ़ा मंडलसंरक्षक-बापी पात्रोअध्यक्ष-कामेश्वर सिंहसचिव-रवींद्र सिंहसह सचिव- ललन सिंह,मुन्ना सिंह, जनार्दन पात्रोकोषाध्यक्ष- जनार्दन पात्रोअंकेक्षक- संतोष सैनी————-मुख्य आकर्षण- बंगाल की छऊ नृत्य पार्टी, खड़गपुर का डंका पार्टी, करतब दिखायेंगे स्थानीय युवक व आजाद नगर के युवक, विद्युत सज्जा————-वरीय संवाददाता: जमशेदपुरडिमना रोड चेक पोस्ट स्थित श्रीश्री विजय महावीर अखाड़ा द्वारा स्थापना के बाद से ही धूम धाम से रामनवमी झंडा जुलूस निकाला जाता है. स्थापना के वर्ष इसके लाइसेंसी बूढ़ा मंडल थे जो वर्तमान में भी लाइसेंसी सह उस्ताद हैं. स्थापना के दौरान उस्ताद गोपाल कुमार थे तथा महेंद्र सिंह, सुदर्शन प्रसाद समेत अन्य के सहयोग से स्थापना की गयी थी. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से रामनवमी झंडा जुलूस निकालने की तैयारी अखाड़ा कमेटी द्वारा शुरू कर दी गयी है.अखाड़ा के लाइसेंसी बूढ़ा मंडल के अनुसार प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवमी की रात झंडा जुलूस निकाला जायेगा जो मानगो के दाईगुट्टू स्थित बड़ा हनुमान मंदिर जायेगा. दशमी को झंडा जुलूस के साथ झांकी भी निकाली जायेगी. झांकी में छऊ नृत्य के साथ-साथ वानर सेना को शामिल करने की तैयारी है.

Next Article

Exit mobile version