कदमा : टायर गोदाम में भीषण आग

जमशेदपुर : कदमा के रानीकूदर हिंद क्लब के पास आवासीय क्षेत्र स्थित टायर गोदाम में शुक्रवार को दिन के करीब 10.45 बजे भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग की 30 से अधिक गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने में जुटी रही. बाद में आग पर काबू पाने के लिए पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 3:49 AM
जमशेदपुर : कदमा के रानीकूदर हिंद क्लब के पास आवासीय क्षेत्र स्थित टायर गोदाम में शुक्रवार को दिन के करीब 10.45 बजे भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग की 30 से अधिक गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने में जुटी रही.
बाद में आग पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पोकलेन से बेसमेंट की दीवारें तोड़ दी.
आग की लपटों को देख लोगों में हड़कंप मच गया. घंटों आसपास का क्षेत्र धुआं से भरा रहा. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने आसपास रहनेवाले लोगों से घरों को खाली करा दिया. घटना के बाद से देर रात तक काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. आग से करोड़ों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है. गोदाम मालिक अनिल अग्रवाल ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. श्री अग्रवाल का बिष्टुपुर में तनिष्क शो रूम भी है.