300 ग्रामीणों ने ली झामुमो की सदस्यता

फोटो14 नोवा 1 – सदस्यता अभियान चलाते झामुमो प्रखंड अध्यक्ष.प्रतिनिधि, नोवामुंडीकोटगढ़ पंचायत के कुटिगंता गांव में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सदस्यता अभियान में 300 ग्रामीणों ने पांच रुपये देकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पूर्व विधायक सह झामुमो नेता मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि झारखंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:03 PM

फोटो14 नोवा 1 – सदस्यता अभियान चलाते झामुमो प्रखंड अध्यक्ष.प्रतिनिधि, नोवामुंडीकोटगढ़ पंचायत के कुटिगंता गांव में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सदस्यता अभियान में 300 ग्रामीणों ने पांच रुपये देकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पूर्व विधायक सह झामुमो नेता मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि झारखंड में झामुमो माटी की पार्टी है. जल, जंगल व जमीन व आदिवासियों की संस्कृति, अस्मिता की रक्षा करने की क्षमता है. झारखंड के विकास के लिए झामुमो से लोगों को जुड़ने का आह्वान किया. इस मौके पर सुरेंद्र बलमुचु, जोलेन भुइयां, जमादार कैरम, विनीत लागुरी, मोटाय तिरिया, गुरुचरण तिरिया, नवल किशोर तिरिया, जांडोय कैरम, सोनाराम कैरम, राजन बलमुचु, माटा तिरिया समेत अनेक लोगों ने शिरकत की. कोटगढ़ पंचायत कमेटी गठित झामुमो की कोटगढ़ पंचायत कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से नवल किशोर तिरिया पंचायत अध्यक्ष बने. अरुण कुमार प्रधान उपाध्यक्ष सोनाराम कैरम सचिव, रामचंद्र बलमुचु सह सचिव व सुखराम लागुरी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. कार्य समिति सदस्यों में हरीश तिरिया, कुना नायक, रतना पूर्ति, विकास नायक, शांति तिरिया, शीला पूर्ति, सुरेश पूर्ति समेत अन्य के नाम शामिल हैं.