क्रशर संचालकों ने खान सचिव के निर्णय पर उठाया सवाल
प्रतिनिधि, नोवामुंडीखान विभाग के संयुक्त सचिव आनंद मोहन ठाकुर ने संथाल परगना व दुमका प्रमंडल के बंद पड़े स्टोन क्रशर को चालू करने का आदेश दिया गया. इन क्रशरों ने पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए आवेदन दिया गया है. एनजीटी के न्यायादेश 13 जनवरी 2015 के आलोक में इन्हें आदेश निर्गत किया गया है. कोल्हान के […]
प्रतिनिधि, नोवामुंडीखान विभाग के संयुक्त सचिव आनंद मोहन ठाकुर ने संथाल परगना व दुमका प्रमंडल के बंद पड़े स्टोन क्रशर को चालू करने का आदेश दिया गया. इन क्रशरों ने पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए आवेदन दिया गया है. एनजीटी के न्यायादेश 13 जनवरी 2015 के आलोक में इन्हें आदेश निर्गत किया गया है. कोल्हान के क्रशर संचालकों ने इसे भेदभाव करार देते हुए प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. संजीव कुमार व अन्य ने अपने पत्र में बताया है कि क्षेत्र के स्टोन क्रशर संचालन के लिए पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन उन्हें स्वीकृति नहीं मिली.