सारूगाड़ा रोजगार सेवक को बरखास्त करने की अनुशंसा
– आधार सिडिंग में लापरवाही बरतने पर बीडीओ ने की कारवाईप्रतिनिधि, सोनुवागुदड़ी प्रखंड के बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने मनरेगा योजना के आधार सीडिंग कार्य मेंे लापरवाही बरतने पर सारूगागाड़ा पंचायत के रोजगार सेवक जीतेंद्र ठाकुर को हटाने की अनुशंसा आयुक्त से की है़ इस संबंध मंे बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि रोजगार सेवक […]
– आधार सिडिंग में लापरवाही बरतने पर बीडीओ ने की कारवाईप्रतिनिधि, सोनुवागुदड़ी प्रखंड के बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने मनरेगा योजना के आधार सीडिंग कार्य मेंे लापरवाही बरतने पर सारूगागाड़ा पंचायत के रोजगार सेवक जीतेंद्र ठाकुर को हटाने की अनुशंसा आयुक्त से की है़ इस संबंध मंे बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि रोजगार सेवक जीतेंद्र ठाकुर पर मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरती जा रही थी़ वहीं बीडीओ ने रोजगार सेवक के कार्यों में अनुशासनहीनता पायी है़ जिसके आलोक में जीतेंद्र ठाकुर को चयन मुक्त करने की अनुशंसा की गयी है़ बीडीओ ने बताया कि मनरेगा के आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी़ मिली जानकारी के मुताबिक रोजगार सेवक जीतेंद्र ठाकुर की जगह पर शेखर प्रधान को सारूगाड़ा पंचायत का नया रोजगार सेवक बनाया गया है.