कदमा क्षेत्र में सिटी बस परिचालन की मांग (फोटो हैरी -6)
-झाविमो ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपावरीय संवाददाता, जमशेदपुर झाविमो ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कदमा क्षेत्र में सिटी बसों का परिचालन करने की मांग की है.ज्ञापन में इसीसी फ्लैट से साकची और इसीसी फ्लैट से स्टेशन मार्ग में चार-चार बस चलाने तथा राम नगर से साकची और राम नगर से स्टेशन मार्ग में दो-दो […]
-झाविमो ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपावरीय संवाददाता, जमशेदपुर झाविमो ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कदमा क्षेत्र में सिटी बसों का परिचालन करने की मांग की है.ज्ञापन में इसीसी फ्लैट से साकची और इसीसी फ्लैट से स्टेशन मार्ग में चार-चार बस चलाने तथा राम नगर से साकची और राम नगर से स्टेशन मार्ग में दो-दो बस चलाने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में कदमा मंडल अध्यक्ष शिवा पांडेय, डीएन सिंह, सरला दीप, राज किशोर, यशोदा देवी, अमित चंपिया, दीपक लाल, सावित्री देवी, धीरज समेत अन्य शामिल थे.