सड़क दुर्घटना में घायल आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की मौत
-धनबाद का रहने वाला था मृतक तापससंवाददाता,जमशेदपुरसाकची हाथीघोड़ा मंदिर के पास बाइक-टेंपो की टक्कर में घायल बाइक सवार तापस कुमार महतो (आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र) की शुक्रवार देर रात टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. तापस कुमार महतो मूल रूप […]
-धनबाद का रहने वाला था मृतक तापससंवाददाता,जमशेदपुरसाकची हाथीघोड़ा मंदिर के पास बाइक-टेंपो की टक्कर में घायल बाइक सवार तापस कुमार महतो (आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र) की शुक्रवार देर रात टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. तापस कुमार महतो मूल रूप से धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के लिपनिया का रहने वाला था. वर्तमान में वह हिल व्यूह कॉलोनी में रह कर आरवीएस इंजीनियरिंंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद तापस के मामा समेत परिवार के लोग जमशेदपुर पहुंचे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तापस अपनी बाइक से (जेएच05एजे-7784) एक छात्रा के साथ मानगो की ओर जा रहा था. साकची के हाथीघोड़ा मंदिर के पास बाइक-टेंपो की टक्कर हो गयी जिसमें तापस और छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को टीएमएच में भरती कराया गया, जहां तापस ने देर रात दम तोड़ दिया.किताब खरीदने गये थे तापस परिजनों ने बताया कि तापस किताब खरीदने के लिए मानगो से साकची गया था. साकची से किताब खरीद कर मानगो की ओर लौटने के दौरान दुर्घटना घटी. साकची पुलिस ने इलाज के लिए उसे टीएमएच में भरती कराया था.