अवैध गिट्टी खदान में चाल धंसने से मजदूर की मौत
प्रतिनिधि, नोवामुंडीखासमहुदी स्थित सिंगल झंडी बस्ती निवासी सितुम (32) की गिट्टी की अवैध खदान से पत्थर निकालते समय चाल धंसने से हो गयी. घटना शनिवार अपराह्न ढ़ाई बजे की है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शाम में चाल में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला. ग्रामीण शव को सिंगल झंडी गांव ले आये. […]
प्रतिनिधि, नोवामुंडीखासमहुदी स्थित सिंगल झंडी बस्ती निवासी सितुम (32) की गिट्टी की अवैध खदान से पत्थर निकालते समय चाल धंसने से हो गयी. घटना शनिवार अपराह्न ढ़ाई बजे की है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शाम में चाल में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला. ग्रामीण शव को सिंगल झंडी गांव ले आये. इधर नोवामुंडी पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि सूचना मिली है इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इधर ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाबत बताया पदापहाड़, सरबिल, कादाजामदा पंचायत इलाकों में गिट्टी का खनन अवैध रूप से धड़ल्ले से हो रहा है. ऐसे ही एक खदान से पत्थर निकालने के क्रम में चट्टानों से दबकर सितुम की मौत हो गयी.