तालसी में बाहा उत्सव की धूम रही- फोटो डीएस 1

जमशेदपुर. सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा गांव में बाहा उत्सव की धूम रही. बाहा उत्सव में आदिवासी समाज के लोगों का जुटान हुआ. मांदर व नगाडे़ की थाप में बाहा नृत्य किया व उत्सव का आनंद उठाया. मुखिया कान्हू मुर्मू ने बाहा का अर्थ फूल है. देवी-देवताओं के आशीष स्वरूप सखुआ फूल ग्रहण किया जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 10:03 PM

जमशेदपुर. सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा गांव में बाहा उत्सव की धूम रही. बाहा उत्सव में आदिवासी समाज के लोगों का जुटान हुआ. मांदर व नगाडे़ की थाप में बाहा नृत्य किया व उत्सव का आनंद उठाया. मुखिया कान्हू मुर्मू ने बाहा का अर्थ फूल है. देवी-देवताओं के आशीष स्वरूप सखुआ फूल ग्रहण किया जाता है. वहीं, इस दिन फूल की माला की तरह एकसूत्र में समाज को पिरोये रखने का संकल्प लिया जाता है. बाहा उत्सव में तालसा समेत आसपास के दर्जनों गांव के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.