वासंतिक नवरात्रि के लिए कलश स्थापन 21 को
दोपहर 1:05 से पूर्व स्थापित किया जायेगा कलशवरीय संवाददाता, जमशेदपुर वासंतिक नवरात्र का आरंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (21 मार्च शनिवार) को हो रहा है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 21 मार्च को दिवा 1:05 बजे तक ही है, इसलिए वासंतिक नवरात्र का अनुष्ठान करने वाले प्रयास करें कि इससे पूर्व ही नवरात्र के लिए कलश स्थापना का […]
दोपहर 1:05 से पूर्व स्थापित किया जायेगा कलशवरीय संवाददाता, जमशेदपुर वासंतिक नवरात्र का आरंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (21 मार्च शनिवार) को हो रहा है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 21 मार्च को दिवा 1:05 बजे तक ही है, इसलिए वासंतिक नवरात्र का अनुष्ठान करने वाले प्रयास करें कि इससे पूर्व ही नवरात्र के लिए कलश स्थापना का काम पूरा कर लिया जाय. वैसे नवरात्र के लिए मध्याह्न से पूर्व ही कलश स्थापना का शास्त्रोक्त विधान है. जमशेदपुर में उक्त दिन (21 मार्च) प्रात: 5:51 बजे सूर्योदय होगा, इसलिए प्रात: 5:51 से लेकर 7:04 बजे एवं दिवा 10:45 से लेकर दोपहर 12:56 बजे के मध्य ही कलश स्थापन करना उत्तम रहेगा. वैसे प्रात: 5:51 से अपराह्न 1:05 बजे के बीच कभी भी कलश स्थापना की जा सकती है, किन्तु प्रात: 8:54 से लेकर 10:22 बजे तक का समय राहु काल होने के कारण इस शुभ कार्य के लिए वर्जित है. नवरात्र का प्रथम दिन होने के कारण इसी दिन माता के नौ रूपों में से प्रथम रूप मां शैलपुत्री के पूजन का विधान भी है.कलश स्थापन के लिए शुभ मुहूर्तप्रात: 5:51 से 7:04 बजेतक (अति उत्तम)प्रात: 10:45 से 12:56 तक (अति उत्तम)कलश स्थापन के लिए वर्जित कालप्रात: 8:54 से 10:22 बजे तक